उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को कामयाबी, दो युवकों से बरामद की अवैध पिस्टल

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 09:58:22

उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को कामयाबी, दो युवकों से बरामद की अवैध पिस्टल

शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ उदयपुर पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन क्लीन के तहत कारवाई की जा रही हैं। सोमवार को इसमें पुलिस को एक और कामयाबी मिली जिसमें सूरजपोल थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों से अवैध पिस्टल बरामद की। स्पेशल टीम के अधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार शैलेश के खिलाफ पूर्व में भी हिरणमगरी थाने में कई प्रकरण दर्ज है। ऐसे में पुलिस अब हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक परचार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरणमगरी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ एक युवक को हम रहा है। जिसके बाद स्पेशल टीम के हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बॉडी के राज चलाने वाले शैलेश पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शैलेश के पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। वही शुरूआती पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शैलेश के साथी रमेश दास वैष्णव को भी हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़े :

# Petrol-Diesel Price Today: आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें

# जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, एक्साइज़ ड्यूटी कम करने पर विचार कर रहा वित्त मंत्रालय!

# Covid 19 Vaccination: 4 लाख 27 हजार से अधिक लोगों को दी गई पहली डोज़, आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगवाएंगे वैक्सीन

# Covid 19 Vaccination: भाजपा के सांसदों व मंत्रियों को निर्देश, अपने-अपने क्षेत्र में लगवाएं टीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com